Happy Raksha Bandhan 2021
रक्षाबंधन का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और आरती उतारती हैं। इस बार यह 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई मनाते हुए उनकी कलाई में पहली बार राखी बांधी थी। तभी से रक्षाबंधन त्योहार मनाने की परंपरा निभाई जाती है।
राखी प्रेम बढ़ाती है,
भाई-बहन के जीवन में
ख़ुशियों के फूल खिलाती है,
जब जब आती है राखी अपने संग
ये प्रेम का नया संदेश लाती है।
रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनांए।