Vishwakarma Puja Date 2023
Vishwakarma Jayanti is a day of celebration for Vishwakarma, a Hindu god, the divine architect. The festival is observed primarily in factories and industrial areas, often on the shop floor. As a mark of reverence the day of worship is marked not only by the engineering and architectural community but by artisans, craftsmen, mechanics, smiths, welders, industrial workers, factory workers and others. They pray for a better future, safe working conditions and, above all, success in their respective fields.
विश्वकर्मा पूजा 17 या 18 सितंबर को? यहां जानें सही दिन और मुहूर्त
विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष सितंबर महीने में मनाई जाती है. इस दिन लोग विश्वकर्मा (शिल्पकार) की कृपा पाने के लिए लोहे, लक्कड़, कल पुर्जों और मशीनरी की साफ सफाई के साथ उसकी पूजा पाठ भी करते हैं. मान्यता के अनुसार, विश्वकर्मा देव शिल्पी हैं, जो लोगों के लिए साधन और संसाधन की व्यवस्था करते हैं.
विश्वकर्मा पूजा 2023 शुभ मुहूर्त
इस साल हिंदी पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. साथ ही विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 17 सितंबर की सुबह 7 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.