महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि 11 मार्च, 2021
Happy Mahashivratri 2021.11 मार्च 2021 को महा शिवरात्रि का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन शिवजी का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। इस दिन शिव भक्त शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी करते हैं। इस दिन शिव भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। महा शिवरात्रि के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। महाशिवरात्रि पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजते हैं ऐसे में हम आपके लिए इस दिन के कुछ शुभकामना संदेशों की जानकारी लाए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या परिजनों को भेज सकते हैं।
भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि है जिसे 11 मार्च को मनाया जाना है. इस दिन की हिंदू धर्म में खास मानयता है. भोलेनाथ के श्रद्धालु व्रत रख के, पूजा कर के, दान कर के उन्हें याद करते हैं. वहीं, फाल्गुन माह मे इस दिन की मानयता और बढ़ जाती है.
श्रद्धालु इस दिन की पूजा विशेष सामग्री के साथ करते हैं. पुष्प से लेकर, भांग, बेर, जौ की बालें, गाय का कच्चा दूध, दही, देशी घी, गंगा जल, कपूर, दीपक, चंदन, जैसी अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल पूजा के लिए करते हैं.
माहाशिवरात्रि के पर्व पर आप अपने दोस्तों और करीबों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार