छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. इस दिन छठ मैया की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है.इस दिन छठ मैया (Chhathi Maiya) की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. सबसे पहले नहाए-खाए, फिर खरना और आखिर में शाम और सुबह का सूर्य को अर्घ्य. लंबे चलने वाले इस त्योहार को पूरा परिवार साथ में बड़े ही धूम-धमाके से मनाता है. साथ ही, खास छठ (Chhath) पर बनने वाली गन्ने की रस की खीर का आनंद लेता है. इस बार छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू हो चुकी है.