January 18, 2025
Happy Vishwakarma Puja 2020 Wishes Quotes Images Status

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान विश्‍वकर्मा को पूरे संसार में निर्माण और शिल्‍प का देवता माना जाता है। विश्‍वकर्मा जी की जयंती हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनार्ई जाती है। इस दिन को कन्‍या संक्रांति भी कहा जाता है, लेकिन विश्‍वकर्मा भगवान के जन्‍मदिन के कारण इस दिन विश्‍वकर्मा पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है। बड़ी मान्‍यता है कि विश्‍वकर्मा पूजा करने से विजनेस, व्‍यापार में तरक्‍की होती है और निर्माण संबंधी कार्य आसानी से संपन्‍न हो जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी विश्‍वकर्मा जयंती 17 सितंबर को देश भर में धूम-धाम से मनाई जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े शिल्‍पकार विश्‍वकर्मा जी वास्‍तव में संसार के सबसे बड़े इंजीनियर हैं, क्‍योंकि कठिन से कठिन निर्माण करना उनके लिए बड़ा ही आसान है। यही वजह है कि फैक्‍ट्री, कारखानों से लेकर सभी तरह की वर्कशॉप आदि में विश्‍वकर्मा पूजा एक बड़े त्‍योहार की तरह मनाई जाती है। मशीनों और औजारों को रखकर उनकी पूजा की जाती है और खूब प्रसाद बांटा जाता है।

Happy Vishwakarma Puja 2020 Wishes, Quotes, Images, Status, Greetings: 

यहां से चुनें अपनी पंसद का संदेश और सभी को विश करके विश्‍वकर्मा पूजा मनाएं धूमधाम से…

Vishwakarma Puja

1: विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा
जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं…
Happy Vishwakarma Puja 2020

2: ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती 2020

3: धन, वैभव, सुख–शान्ति देना
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा…
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

4: विश्वकर्मा जी की कृपा से
आप जीवन और व्‍यापार में खूब
तरक्‍की करें

5: विश्वकर्मा जी की ज्योत से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

6: विश्वकर्मा जी की सदा हो जय जयकार
करते हैं सदा सब पर उपकार
इनकी महिमा है सबसे न्यारी
कुछ अर्ज सुनो भगवान हमारी
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020

Brand Logo Creator in Patna

7: इस दुनिया में छायी है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में हम
नाम सदा ही आपका जपना।
विश्वकर्मा पूजा की पावन शुभकामनाएं

8: तुम हो सकल सृष्टिकर्ता
ज्ञान सत्‍य जग हित धर्ता
तुम्‍हारी द्रष्टि से नूर ही बरसे
आपके दर्शन को हम भक्‍त तरसें
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

Ecommerce Website Design Company in Patna-Bihar

 

Loading

Netmage Tech System

Founder of Netmage Tech System Pvt Ltd

View all posts by Netmage Tech System →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?