Bihar Day, बिहार स्थापना दिवस (22 मार्च 2023) – बिहार दिवस
Bihar Foundation Day (Bihar Diwas)
बिहार दिवस मनाने की परंपरा सीएम नीतीश ने शुरू की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2010 में पहली बार बिहार दिवस का आयोजन किया था। इसे आयोजित करने का उद्देश्य बिहार के लोगो को बिहार के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना था, कि बिहार का इतिहास कितना गौरवशाली और समृद्ध है।
बिहार राज्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- स्थापना वर्ष: 22 मार्च 1912
- राजधानी: पटना
- राजकीय चिह्न : बोधि वृक्ष
- राजकीय पशु : गौर
- राजकीय पक्षी : गोरैया
- राजकीय पुष्प : गेंदा
- राजकीय वृक्ष : पीपल
- राजकीय खेल : कबड्डी
- राजकीय मछली : देशी मांगुर
- राजकीय भाषा (प्रथम) : हिन्दी
- द्वितीय राजकीय भाषा : उर्दू
- राज्य गीत : मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत्-शत् वंदन विहार
- राज्य प्रार्थना : मेरे रफ्तार पर सूरज की किरंणें करे नाज करे
बिहार दिवस पर इस बार राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में 22 से 24 मार्च तक अलग-अलग आयोजन होने वाले हैं| इस दौरान बिहार की उपलब्धियों की छटा पूरे राज्य में बिखरेगी |राजधानी के सिनेमाघरों में लोगों को तीन दिनों तक चुनिंदा फिल्म दिखाई जाएंगी| वहीं पटना जू में भी तीन दिनों तक स्कूली बच्चों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा| बिहार दिवस का थीम इस साल सात निश्चय पार्ट 2 युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम पर रखा गया है|
22-24 मार्च तक पूरे राज्य में होंगे कई आयोजन
इसके अलावा बिहार दिवस के आयोजन के मौके पटना जू में स्कूली बच्चों के लिए पर तीन दिनों तक मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था होगी. वहीं इस अवसर पर पटना के मंगलतालाब, बोधगया, राजगीर और वैशाली में लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. नालंदा, राजगीर और बोधगया के निकट के स्कूली बच्चों को इन पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा. साथ ही जीविका द्वारा भी इस मौके पर व्यंजन मेला के साथ अपने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
#websitedesign #logodesign #brochuredesign #catalogdesign #letterheaddesign #ecommercewebsite #brochureprint #catalogprint #gaya #Muzaffarpur #Bihar #Siwan #Begusarai #madhubani #Madhepura #chhapra #aurangabad #Samastipur #Katihar #motihari #Sasaram #UttarPradesh #Gorakhpur #Purnea #Lakhisarai #Bhagalpur #Hajipur #Gopalganj #netmagetechsystem #logodesigner #logo #logodesigns #logomaker #logobuilder #logocreator #brandlogo #brandlogodesign #companylogo #educationlogo #pharmalogo #collegelogo #officelogo #shoplogodesign #productslogo #bestlogodesigner #bestlogo #Patna #Gaya